Wednesday, November 23, 2011
‘आनंदम’ नवंबर गोष्ठी में शायरी की धूम
रिपोर्ट – आनंदम रिपोर्ट विभाग
दि. 14 नवमबर 2011 को जगदीश रावतानी की ‘आनंदम संगीत व साहित्य सभा’ की मासिक गोष्ठी इस बार भी ज़ोरदार रही. प्रतिमाह की तरह यह गोष्ठी नई दिल्ली के कस्तूरबा गाँधी मार्ग स्थित हिमालय हाऊस में मैक्स न्यू योर्क के गोष्ठी कक्ष में हुई. इस गोष्ठी की सदारत प्रसिद्ध शायर सैफ सहरी ने की तथा इस में जाम बिजनौरी, मासूम गाजियाबादी, साज़ देहलवी, वीरेंद्र कमर, आरिफ देहलवी, साज़ देहलवी, दर्द देहलवी, भूपेंद्र कुमार, प्रेमचंद सहजवाला, नागेश चन्द्र, निखिल आनंद गिरि, लक्ष्मी शंकर वाजपेयी, आशीष सिन्हा कासिद, शाहीना खान, शकील इब्ने नज़र, समर हयात नेगान्बी ने भाग लिया. हमेशा की तरह इस गोष्ठी में भी गज़ल का ही राज रहा. एक से बढ़ कर एक उम्दा गज़लों से सभा कक्ष वाहवाही से गूंजता रहा. समर हयात नेगान्बी के एक शेर का नायाब अंदाज़ देखें:
पहले खिज़ां में लुट गए और अब बहार में
नुक्सान पूरे साल रहा कारोबार में
साज़ देहलवी के इस शेर में मुल्क की तस्वीर उजागर हो गई:
अब तक नहीं मिला है कोई कारवां का मीर
जब खिज्र ही ना हो तो क्या रस्ता दिखाई दे
दर्द देहलवी ने भी मुल्क की तस्वीर एक और ही अंदाज़ में पेश की :
वो अपने दौर की तारिख कैसे लिखेंगे
जो कमसिनी में मशीनों पे काम करते हैं
युवा शायर निखिल आनंद गिरि ने अति सुंदर गज़ल पढ़ी जिस के एक शेर:
आज बन बैठे अदू कैसे मुहब्बत के ‘निखिल’
वो भी थे दिन कि वो मजनू की तरह लगते थे
मासूम गाजियाबादी हमेशा की तरह ज़ोरदार रहे:
कोई पुरखों की ज़मीनें बेच कर भी बे सुकूं
हम गुबारे बेच कर भी सो गए आराम से
किसी भी ज़बान के अदीब के लिये अदब की क्या अहमियत है, यह वीरेंद्र कमर के इस शेर से स्पष्ट है:
हम अदब के फ़कीर हैं साहिब
अपनी दौलत को अपने घर रखिये
प्रेमचंद सहजवाला ने छोटी बह्र में एक अच्छी गज़ल पढ़ी:
आसमां तक ना पहुँची पतंग
रास्तों में अटकती रही
जिंदगी हर नई शक्ल में
आदमीयत परखती रही
कुछ और शेर इस प्रकार थे:
जाम बिजनौरी
जब भी पूछेगी सहेली तेरे रोने का सबब
मेरी तस्वीर तेरी आँख से जारी होगी
ममता किरण
साँसें भी अपनी छोड़ के आ जाऊँ तेरे पास
कैसी अजब कशिश है ये तेरी पुकार में
शकील इब्ने नज़र
देखिये कब तक मुकम्मल मौत हो
मरते मरते इक ज़माना हो गया
नागेश चन्द्र
अपनी भी पहचान रखिये
इन परों में जान रखिये
लक्ष्मी शंकर वाजपेयी
कुछ किसी से भी माँगना न पड़े
हमने मंगा है बस यही सब से
शाहीना खान
हाल बे हाल आँख पुरनम परेशां गेसू
तू ने देखा ही नहीं ओ छोड़ के जाने वाले
आरिफ देहलवी
वो पहला हिन्दुस्तान कहाँ वो हिंद की पहली आन कहाँ
जो कल सोने की चिड़िया था उसकी है आज वो शान कहाँ
आनंदम अध्यक्ष जगदीश रावतानी
ज़िन्दगी ने हम पे ढाया ही नहीं कोई सितम
डोर थी सुलझी हुई हम खुद ही उलझाने लगे
गोष्ठी के सदर सैफ सहरी ने एक बहुत प्रभावशाली गज़ल पेश की जिस का मतला था:
लम्हा लम्हा मेरी माँ को आस है मेरे आने की
रहता हूँ परदेस में लेकिन ख्वाहिश है घर जाने की
और मकता था:
आईना हैं टुकड़े टुकड़े हो जाएंगे सैफ मगर
हिम्मत तो कर दी है हमने पत्थर से टकराने की
गोष्ठी का संचालन हमेशा की तरह ममता किरण ने अपने आकर्षक अंदाज़ में किया. अंत में आनंदम अध्यक्ष जगदीश रावतानी ने सभी शायरों का धन्यवाद कर के गोष्ठी संपन्न की.
Subscribe to:
Posts (Atom)