Saturday, August 13, 2011
‘आनंदम’ की 26वी रंगारंग काव्य गोष्ठी
‘आनंदम संगीत व साहित्य संस्था’ की काव्य गोष्ठी प्रतिमाह नई दिल्ली के कस्तूरबा गाँधी मार्ग स्थित हिमालय हाऊस में मैक्स न्यू यॉर्क के सभागार में होती है. अगस्त महीने में देश भर में स्वतंत्रता से जुड़ी असंख्य काव्य गोष्ठियां होती हैं. देश अनेकों समस्याओं, अप्रिय घटनाचक्र व अप्रिय विवादों के बावजूद आजादी के इस माह को एक पर्व की तरह मनाता है. दि. 8 अगस्त 2011 को ‘आनंदम’ संस्था की भी एक रंगारंग काव्य गोष्ठी हुई जिस में कवि भूपेन्द्र कुमार, प्रेमचंद सहजवाला, मुनव्वर सरहदी, लक्ष्मी शंकर वाजपेयी, सरफराज़ फराज़ देहलवी, शैलेश सक्सेना, चाँद भरद्वाज, अब्दुल हमीद, साज़ देहलवी, अजय अक्स, अब्दुल रहमान मंसूद, लालचंद, अब्दुल रहमान मंसूर आदि कवियों ने काव्यपाठ किये. इस गोष्ठी की अध्यक्षता शायर मुनव्वर सरहदी ने की तथा संचालन ममता किरण ने किया. ‘आनंदम’ अध्यक्ष जगदीश रावतानी भी मंच पर उपस्थित थे.
गीत गज़ल व शायरी के विभिन्न रंगों का रस इस गोष्ठी में आने वाले कवियों से प्राप्त हुआ. देश की वर्तमान स्थिति पर लक्ष्मी शंकर वाजपेयी के दोहे दो टूक तरीके से बेहद सटीक चोट करते रहे. जैसे:
सुनो अली बाबा सुनो, जनता का यह शोर
कड़े नियंत्रण में रखो, अपने सारे चोर!
अयोध्या विवाद के फैसले पर प्रेमचंद सहजवाला का यह अप्रत्यक्ष किन्तु प्रत्यक्ष सा लगता शेर:
अदालत में गए ईश्वर पे हम सब फैसला सुनने,
मगर अफ़सोस सब आए फकत ईश्वर नहीं आया.
कवि भूपेन्द्र की कविता की कुछ पंक्तियाँ:
तन का जब जब सौदा करना पड़ता है,
मन को तब तब पल पल मरना पड़ता है.
शायर अब्दुल रहमान मंज़ूर की गज़ल के दो शेर:
सिर्फ इतना सवाल है मेरा,
क्या तुम्हें भी खयाल है मेरा,
तुम जहाँ साथ छोड़ जाओगे,
बस वहीं इंतकाल है मेरा.
अजय अक्स
यार थे जो पुराने गए,
हाय वो भी ज़माने गए
कृष्ण अब तो सुदर्शन उठा
बांसुरी के ज़माने गए
‘आनंदम’ अध्यक्ष जगदीश रावतानी
शायरी करने जो लगा हूँ मैं,
लगता है खुद से अब मिला हूँ मैं
अब नहीं चुभते ताने अपनों के
चांदनी धुप और हवा हूँ मैं
सरफराज़ फराज़ देहलवी
सौंप कर उस बेवफा को ही चरागे दिल मियां
हमने अपनी जिंदगी में खुद अँधेरा कर दिया
संचालिका ममता किरण ने तरन्नुम में एक मधुर गीत सुनाया जिसने पूरे सभागार का मन मोह लिया:
भीगा भीगा मन डोल रहा/ इस आंगन से उस अंगा/ यादों की अंजुरी से फिसले/जाने कितने मीठे लम्हे/ लम्हों में दादी नानी है
अंत में गोष्ठी अध्यक्ष मुनव्वर सरहदी ने खट्टे मीठे कई शेर सुनाए जिन से सभागार कहकहों से भर गया. पर प्रारंभ में उन्होंने कुछ गंभीर शायरी भी की:
अपना पाना नहीं रहा मक्सद,
अपना आईन सिर्फ खोना है
कौन समेट लेगा ये नहीं मालूम,
हम को बोना है सिर्फ बोना है
गोष्ठी को संपन्न करते हुए ‘आनंदम अध्यक्ष’ जगदीश रावतानी ने सभी कवियों को धन्यवाद किया व स्वतंत्रता दिवस की अग्रिम बधाइयाँ दीं.
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment